Royal Enfield का नया मॉडल आया सामने, बाइक देखकर दीवाने हुए लोग,
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक्स में से एक है. बिक्री के मामले में यह बाइक क्लासिक 350 को सीधी टक्कर दे रही है.
किंग नर्ड नामक यूके स्थित आफ्टरमार्केट वर्कशॉप के सहयोग से डिजाइन की गई रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 के दो नए संस्करण पेश किए हैं.
इसमें सवार के लिए रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट और पीछे बैठने वाले के लिए फ्लैट कंटूरिंग है. बाइक में छोटा फ्लोटिंग टेल सेक्शन दिया गया है जिसके वजह से सीट भी छोटी है.
मॉडल का दूसरा सेट, जिसे किंग नर्ड 350 कहा जा रहा है, अधिकांश स्टॉक कंपोनेंट्स को बरकरार रखता है. इस बाइक की दो यूनिट्स EICMA में प्रदर्शित की गई थीं. दोनों में ग्रे बेस के साथ डुअल-टोन पेंट था.
एक यूनिट में नीयन ग्रीन रंग की हाइलाइट्स हैं, वहीं दूसरे में नारंगी रंग के हाइलाइट्स दिए गए हैं.